Gonda News : युवक ने बातचीत के दौरान प्रधान की गोली मारकर कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला
गोंडाPublished: May 25, 2023 06:51:22 pm
गांव के बाहर चौराहे पर बैठे ग्राम प्रधान की गांव के ही एक युवक ने अवैध असलहे से मामूली बातचीत के बाद गोली मार दिया। ग्राम प्रधान वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े। गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। सूचना गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।


अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़ परिजनों को समझाती पुलिस
एक ग्राम प्रधान की मामूली बहस के बाद दबंग ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। आनन-फानन में प्रधान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।