Gonda News:
गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव मेहरबानपुरवा के रहने वाले सीताराम गौतम के मुताबिक उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। जबकि उसकी बहू अपनी नौ माह की बेटी सगुन के साथ छत पर सो रही थी। रात में सगुन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। लोग बच्ची को किसी जंगली जानवर के उठा ले जाने की आशंका व्यक्त कर रहे थे। घटना में उस समय नया मोड़ आ गया। जब मासूम बच्ची का शव घर के पीछे बने टैंक में मिला। इसके बाद पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि अभईपुर मेहरबानपुरवा के रहने वाले सीताराम गौतम ने यह सूचना दी कि उनकी आठ माह की पौत्री जो अपनी मां के साथ सो रही थी। रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। उन्होंने संदेश व्यक्त किया कि कोई जंगली जानवर उसे उठा ले गया हो। सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम तथा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जांच पड़ताल किया। बच्ची की तलाश के लिए सघन कांबिंग अभियान चलाया गया। शक के आधार पर सेफ्टी टैंक को खाली कराया गया। इस टैंक में मासूम बच्ची का शव पाया गया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।