scriptGonda News: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बचाने गए चाचा पर ताबड़तोड़ वार कर किया घायल, हालत गंभीर | Patrika News
गोंडा

Gonda News: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बचाने गए चाचा पर ताबड़तोड़ वार कर किया घायल, हालत गंभीर

Gonda News: गोंडा में रास्ते को के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बचाने गए चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है।

गोंडाOct 29, 2024 / 06:37 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के गांव खजुरिया में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक की उस वक्त हत्या कर दी गई। जब वह बाग में किसी काम के लिए गया था। जहां पर गांव के ही कुछ लोग उसे घेर कर मारने लगे। उसे बचाने पहुचे उसके चाचा पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के गांव खजुरिया निदान पुरवा के रहने वाले नंदलाल अवस्थी का गांव के ही एक दलित परिवार से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को नंदलाल का 26 वर्षीय बेटा मंसाराम अवस्थी किसी काम से बाग में गया था। इसी दौरान बाग में घेर कर आरोप है कि दलित परिवार के लोग उसे मारने लगे। भतीजे पर हमला होते देखकर बचाव के लिए मंसाराम के चाचा बबलू अवस्थी मौके पर पहुंच गए। दबंगों ने चाकू से वार कर उन्हें भी घायल कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मंसाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं 28 वर्षीय बबलू अवस्थी पुत्र पुत्तन अवस्थी की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां बबलू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Gonda news: दो पक्षों के बीच में हो रहे झगड़े को बचाने पहुंचे युवक को लाठी डंडों से पीटा, मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- आरोपी हिरासत में पूछताछ जारी

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस को सूचना मिली कि खजुरिया गांव के निदान पुरवा में दो पक्ष के बीच में मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष को गंभीर चोटें आई है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने मंसाराम 26 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। घटनास्थल का पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बचाने गए चाचा पर ताबड़तोड़ वार कर किया घायल, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो