लेखाकार के कारनामों की वी डी ओ के निरीक्षण में खुली पोल, एडवांस उपस्थिति बनाकर रहते थे गायब
गोंडा योगी सरकार भले ही फरमान जारी कर अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए हो। लेकिन यहां कर्मचारी उपस्थिति पंजिका पर एडवांस हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से गायब रहते हैं। खंड विकास अधिकारी की जांच में यह खुलासा हुआ है।
गोंडा
Published: July 31, 2022 05:20:28 pm
प्रकरण जिले के मुजेहना ब्लॉक से जुड़ा है। आरोप है कि यहां पर तैनात लेखाकार मनोज श्रीवास्तव उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर आए दिन गायब रहते है। खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने लेखाकार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जिससे विकासखंड में हड़कंप मच गया है। खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि लेखाकार द्वारा 30 जुलाई को शासकीय कार्य हेतु जनपद मुख्यालय जाना दिखाया गया था। जिसके क्रम में कार्यालय में उपस्थित होने पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। लेकिन उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के बाद पता चला कि शाम के समय कार्यालय से जाते समय आप द्वारा अगले दिन का हस्ताक्षर बना दिया गया। क्योंकि दूसरे दिन आप कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। जबकि खंड विकास अधिकारी सुबह 8 बजे से ही अपने कार्यालय में उपस्थित थे। पत्र में कहा गया है कि यह कार्य प्रणाली किसी भी दशा में उचित नहीं है। मनमाने ढंग से काम करने के आदी हो गए हैं। जो कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। ऐसे में आपको कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद भरमण पंजिका में अंकन कर शासकीय कार्य हेतु मुख्यालय जाना चाहिए। ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि किन परिस्थितियों में ऐसा कृत्य आपके द्वारा किया गया। ऐसे में दो दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए ऐसी कृतियों के विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लेखाकार द्वारा उपस्थित पंजिका पर एक दिन का अग्रिम हस्ताक्षर बनाया गया था। जिसके संबंध में नोटिस जारी कर मांगा जवाब मांगा गया है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
