ताबड़तोड़ चोरियों से सहमा इटियाथोक कस्बा, एक माह के भीतर आधा दर्जन हुई चोरियां, खुल गई गस्त की पोल
गोंडाPublished: Oct 27, 2022 09:19:58 pm
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। बीते करीब एक माह के भीतर करीब आधा दर्जन दुकानों व घरों पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। रात्रि में चोरों ने एक घरों पर फिर एक बार हाथ साफ कर लाखों रुपए का वारा न्यारा कर दिया। पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।


,,
बीते 13 अक्टूबर को अयाह चौराहा स्थित गोविंद के मकान में खिड़की तोड़ घुसे चोरों ने कुछ नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इसकी सूचना थाने पर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसी रात्रि में पड़ोस के विमल कुमार सोनी ज्वेलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 500 ग्राम चांदी तथा 12 ग्राम सोना उठा ले गए। वैजनाथ की दुकान में घुसे चोरों ने कैश काउंटर से 800 रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह 13 सितंबर को करम डीह कला निवासी कृष्ण कुमार सोनी के सहन दरवाजे के सामने खड़ी अपाचे बाइक को चोर उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक बाइक बरामद नहीं हुई। थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती रात भी चोरों ने गोसेंद्रपुर ग्राम पंचायत के मजरा कोल्हुआ में एक मकान को निशाना बनाया और 15 हजार नगदी समेत लाखों रुपए के समान लेकर फरार हो गए। और गृह स्वामी ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी है। दअरसल बीती रात इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ गोसेद्रपुर निवासिनी शकुंतला देवी पत्नी सियाराम सोनकर के मकान में घुसे चोरों ने पन्द्रह हजार रुपए व सोने चांदी के जेवर समेत अन्य लाखों रुपए के सामान उठा ले गये। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह हुई जब सो कर उठे। पीड़ित ने डायल पुलिस को फोन से चोरी के घटना की सूचना दी। 112 पर तैनात पुलिस कर्मियो ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पीड़ित ने थाने पर चोरी की घटना की लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों मे भय का माहौल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक करुणाकर पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।