scriptGonda Plaster of school ceiling fell on student's head class 3 student injured | Gonda : छात्र के सिर पर गिरा स्कूल के छत का प्लास्टर, कक्षा 3 का छात्र घायल,बीईओ की दिखी संवेदनहीनता | Patrika News

Gonda : छात्र के सिर पर गिरा स्कूल के छत का प्लास्टर, कक्षा 3 का छात्र घायल,बीईओ की दिखी संवेदनहीनता

locationगोंडाPublished: Jul 09, 2023 04:23:45 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Gonda : एक प्राइमरी स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से एक बच्चा का सर फट गया। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई। शिक्षकों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दिया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अब जर्जर स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

20230709_162139.jpg
Gonda : अंग्रेजों के जमाने में बने परिषदीय विद्यालय के भवन जर्जर हो गए। फिर भी इस जर्जर विद्यालय में नौनिहालों की जान जोखिम में डालकर उन्हें शिक्षा दी जाती है। विद्यालय इतना जर्जर हो चुका है किसी भी समय इसका कोई हिस्सा गिर सकता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। भवन की जर्जर रिपोर्ट जाने के बाद भी इसका ध्वस्तीकरण नही हो सका। जिसका परिणाम यह है छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल हो गया। फिर भी जांच कर रिपोर्ट देने की बात कौन करें बीईओ ने हाल चाल लेना भी उचित नहीं समझा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.