scriptGonda police transfer: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत दो उपनिरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट | Patrika News
गोंडा

Gonda police transfer: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत दो उपनिरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Gonda police transfer: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत दो उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया है। इसमें एक उपनिरीक्षक का गैर जिले में तबादला हो गया है। जबकि एक का प्रभार छिन गया है।

गोंडाSep 09, 2024 / 11:01 am

Mahendra Tiwari

Gonda news

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल

Gonda police transfer: यूपी के गोंडा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए तीन थानाध्यक्ष समेत दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है। इसमें कौड़िया थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला का प्रभार छिन गया है। उन्हें अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। जबकि खोड़ारे के थानाध्यक्ष रहे सरबजीत गुप्ता का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है।
Gonda police transfer: गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को एक बार फिर थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक दुर्ग विजय सिंह को कौड़िया का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि कौड़िया के थानाध्यक्ष रहे वेद प्रकाश शुक्ला को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। जबकि उप निरीक्षक शेषमणि पांडे एसजेपीयू को इटियाथोक का थानाध्यक्ष बनाया गया है। उपनिरीक्षक शशि कुमार राणा को पुलिस लाइन से खोड़ारे का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही खोड़ारे के थानाध्यक्ष रहे सरबजीत गुप्ता का गैर जनपद तबादला हो गया है।

Hindi News / Gonda / Gonda police transfer: एसपी ने तीन थानाध्यक्ष समेत दो उपनिरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो