Gonda : रेलवे ट्रैक के बगल में कार खड़ी कर सहायक अध्यापक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
गोंडाPublished: Sep 13, 2023 08:44:02 pm
Gonda: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने विद्यालय से वापस कमरे पर जाते समय रेलवे ट्रैक के किनारे कार खड़ी करके सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।


शिक्षक की फाइल फोटो
Gonda : गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक ने आज ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक के बगल में अपनी कार को खड़ा किया। उसके बाद सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। कटरा बाजार पुलिस ने मृतक सहायक अध्यापक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।