Gonda: रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटा जाम में फंसी दो ट्रेन
गोंडाPublished: Oct 12, 2023 03:42:26 pm
Gonda: बस और वाहनों के जाम में फंसने की बात आपने सुना होगा। लेकिन ट्रेन जाम में फंस गई। यह बात अटपटी जरुर लग रही है। लेकिन सच है। आईए जानते हैं कैसे ट्रेन जाम में फंस गई।


गेट टूटा आउटर पर खड़ी हुई दो ट्रेन
Gonda: गोंडा जिले के मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट खोलने के दौरान निचले हिस्से से टूट गया, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं और दर्जनों वाहनो को भी लंबे समय तक रेलवे क्रॉसिंग के खुलने करने का इंतजार करना पड़ा। जिससे दो ट्रेन भी आउटर पर खड़ी होकर के प्रतीक्षारत रही। जिसे कासन के जरिए गेटमैन ने पास करवाया गया।