आग का गोला बनी स्कूटी दो युवक झूलसे, पटाखा बना हादसे की वजह, जानिए पूरा मामला
गोंडाPublished: Nov 13, 2023 08:52:38 am
दीपावली की शाम गोंडा में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी की डिग्गी में पटाखा लेकर जा रहे दो युवक विस्फोट होने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जानते हैं, पूरा घटनाक्रम


विस्फोट के बाद स्कूटी जलकर हुई खाक
दीपावली की देर शाम गोंडा जिले के आवास विकास कॉलोनी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों के मुताबिक स्कूटी की डिग्गी में पटाखा लेकर दो युवक जा रहे थे। अचानक आवास विकास कॉलोनी के पास स्कूटी में विस्फोट हो गया। स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए हैं। एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।