scriptGonda SP leader Suraj Singh angry at BJP MP and MLA know what he said | Gonda: बीजेपी के सांसद और विधायकों पर बिफरे सपा नेता सूरज सिंह, जानिए क्या-क्या कह गए | Patrika News

Gonda: बीजेपी के सांसद और विधायकों पर बिफरे सपा नेता सूरज सिंह, जानिए क्या-क्या कह गए

locationगोंडाPublished: Sep 21, 2023 05:51:59 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

अखिलेश यादव से परमिशन मिलने के बाद सूरज सिंह की अगुवाई में सपा नेताओं ने गोंडा में यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा। मीडिया से बातचीत करते हुए सूरज सिंह ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, सहित भाजपा के 7 विधायक एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा जानिए क्या-क्या कहा।

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देते सपा नेता
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देते सपा नेता
यूपी के गोंडा जिले में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है। यह आंदोलन अब शहर से लेकर कस्बा तक पहुंच गया है। छात्र युवा समाजसेवी संगठन आंदोलन की कमान संभाले हुए हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी के इस आंदोलन में विपक्ष भी कूद पड़ा है। सपा नेताओं ने यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के दो सांसदों सहित सभी जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.