Gonda: बीजेपी के सांसद और विधायकों पर बिफरे सपा नेता सूरज सिंह, जानिए क्या-क्या कह गए
गोंडाPublished: Sep 21, 2023 05:51:59 pm
अखिलेश यादव से परमिशन मिलने के बाद सूरज सिंह की अगुवाई में सपा नेताओं ने गोंडा में यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा। मीडिया से बातचीत करते हुए सूरज सिंह ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, सहित भाजपा के 7 विधायक एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा जानिए क्या-क्या कहा।


डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देते सपा नेता
यूपी के गोंडा जिले में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है। यह आंदोलन अब शहर से लेकर कस्बा तक पहुंच गया है। छात्र युवा समाजसेवी संगठन आंदोलन की कमान संभाले हुए हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी के इस आंदोलन में विपक्ष भी कूद पड़ा है। सपा नेताओं ने यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के दो सांसदों सहित सभी जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा।