Gonda News : कॉलेज में पैसा ना दे पाने पर परीक्षा देने गए छात्र की पिटाई, परीक्षा से कराया डिटेन, पूरा मामला जानकर पीटेंगे माथा
गोंडाPublished: May 18, 2023 07:28:34 am
एक छात्र ने कालेज के अध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि परीक्षा के लिए छात्रों से अवैध वसूली की गई है। पैसा ना दे पानी पर कॉलेज के 4 अध्यापकों ने उसे पकड़कर पीटा यही नहीं उसने कॉलेज में परीक्षा की सुचिता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली को पत्र देकर अब्दुल कलाम लॉ कॉलेज के अध्यापकों पर परीक्षा में अवैध वसूली करने की शिकायत करते हुए पैसे ना दे पाने पर बेटे की पिटाई तथा परीक्षा में घंटों डिटेन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।