scriptGonda student went to college for examination beaten up for not pay t | Gonda News : कॉलेज में पैसा ना दे पाने पर परीक्षा देने गए छात्र की पिटाई, परीक्षा से कराया डिटेन, पूरा मामला जानकर पीटेंगे माथा | Patrika News

Gonda News : कॉलेज में पैसा ना दे पाने पर परीक्षा देने गए छात्र की पिटाई, परीक्षा से कराया डिटेन, पूरा मामला जानकर पीटेंगे माथा

locationगोंडाPublished: May 18, 2023 07:28:34 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

एक छात्र ने कालेज के अध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि परीक्षा के लिए छात्रों से अवैध वसूली की गई है। पैसा ना दे पानी पर कॉलेज के 4 अध्यापकों ने उसे पकड़कर पीटा यही नहीं उसने कॉलेज में परीक्षा की सुचिता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

img-20230517-wa0010.jpg
एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली को पत्र देकर अब्दुल कलाम लॉ कॉलेज के अध्यापकों पर परीक्षा में अवैध वसूली करने की शिकायत करते हुए पैसे ना दे पाने पर बेटे की पिटाई तथा परीक्षा में घंटों डिटेन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.