scriptGonda terrorist Saddam Sheikh wife Big disclosure this name came 18 ye | Gonda : आतंकी सद्दाम शेख की पत्नी का बड़ा खुलासा 18 साल पहले ये नाम, उसके पिता के नाम को लेकर पत्नी ने कही यह बात | Patrika News

Gonda : आतंकी सद्दाम शेख की पत्नी का बड़ा खुलासा 18 साल पहले ये नाम, उसके पिता के नाम को लेकर पत्नी ने कही यह बात

locationगोंडाPublished: Jul 13, 2023 07:27:27 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Gonda Saddam Sheikh wife Big disclosure यूपी के गोंडा जिले में एटीएस टीम ने आतंकी सद्दाम शेख को गिरफ्तार किया है। 18 साल गोंडा आया था। सद्दाम की पत्नी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब वह गोंडा आया था। उस समय उसका नाम सद्दाम शेख नहीं था। यह नाम तो यहां पर आकर आधार कार्ड बनवाकर डीएल बनवाने के लिए रखा था। और पुराने नाम से एक जमीन भी बैनामा कराया था।

 

 

Cnnc
Gonda Saddam Sheikh wife Big disclosure : यूपी एटीएस ने गोंडा से जिस आतंकी को गिरफ्तार किया है। जब वह गोंडा आया था तब उसका नाम सद्दाम शेख नहीं था। उसने अपने पहले वाले नाम से गोंडा में एक जमीन खरीदा। जब उसे डीएल बनवाना हुआ। तब उसने एक स्कूल से मार्कशीट बनवाकर डीएल बनवाया। हालांकि जिस स्कूल से मार्कशीट बनी वह स्कूल अब उसे फर्जी बता रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.