जब डीएम बने अध्यापक बच्चों को पढ़ाया पाठ, कहा स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घर पर फहराये तिरंगा
गोंडा कमपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने विद्यालय पहुंचते ही हाथों में चाक लिया। क्लासरूम में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने लगे। इस दौरान डीएम ने सभी कक्षाओं में पहुंचकर कुछ देर पढ़ाया बच्चों से सवाल किया।
गोंडा
Published: August 03, 2022 07:21:35 pm
नगर कोतवाली क्षेत्र के हारीपुर कंपोजिट विद्यालय का जिलाधिकारी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुंचते ही सबसे पहले चाक उठाया। एक कमरे की क्लास रूम में पहुंच गए। ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी की कुछ मीनिंग लिखा बच्चों को बुलाकर पूछा। फिर काफी देर तक बच्चों को अंग्रेजी की मीनिंग समझाते रहे। उसके बाद दूसरे क्लास में पहुंचे वहां पर ब्लैक बोर्ड गणित के सवाल लिखें। बच्चों को बुलाकर उनसे जोड़ लगवाया। इस तरह से बारी-बारी जिलाधिकारी ने सभी क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को समझाया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी बच्चे अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। इस दौरान वहां पर मौजूद अध्यापकों को डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ चल रही है। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के जीवन परिचय से बच्चों को परिचित कराएं। सभी बच्चों को देश के आजादी की वीर गाथा की जानकारी होने से इनके अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होगी। इसके साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की विधिवत तैयारी बच्चों को करा दें। ताकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चे राष्ट्रगान सहित अन्य देश भक्ति के गीत कार्यक्रम में सुना सके। डीएम ने उपस्थिति पंजिका मंगा कर विद्यालय के कर्मचारियों की स्थिति को देखा। इसके साथ ही साथ किचन में पहुंचे जहां पर उन्होंने रसोईया को बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। शिक्षकों से कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएं। सभी विषयों को समान रूप से पढ़ाएं। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों को भाषा व संख्यात्मक ज्ञान खेल खेल के माध्यम से कराएं। ताकि नन्हे-मुन्ने बच्चों की पढ़ने में उनकी रूचि लगे। शिक्षण कार्य के प्रति जिलाधिकारी की रुचि अब जनमानस में चर्चा का विषय बन गई है। डीएम जिस विद्यालय में पहुंचते हैं वहां पर निरीक्षण के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाते जरूर है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
