Gonda: युवक की मौत के 16 महीने बाद कब्र से शव निकाल कर भेजा गया पोस्टमार्टम, जानिए पूरा मामला
गोंडाPublished: Sep 21, 2023 09:36:32 pm
Gonda: गोंडा जिले में न्यायालय के आदेश पर मौत के 16 महीने बाद एक युवक के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता का आरोप था कि उसके बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है। बल्कि उसकी हत्या की गई है। पिता ने इसके पीछे कुछ और कारण बताएं।


नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र से निकाला जा रहा शव
Gonda: यूपी के गोंडा जिले में मृतक के पिता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर मौत के 16 महीने बाद कब्र से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता का आरोप है कि उनके बेटे की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी। मृतक के पिता की शिकायत पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया था। जिस पर पुलिस ने प्रेमिका और उसके चाचा तथा पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।