scriptGonda Younger brother brutally murdered elder brother in property disp | पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था बड़ा भाई, छोटे भाई ने पहले की मारपीट और फिर भाला से कर दिया हमला | Patrika News

पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था बड़ा भाई, छोटे भाई ने पहले की मारपीट और फिर भाला से कर दिया हमला

locationगोंडाPublished: Jan 08, 2023 06:38:12 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

संपत्ति विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की भाला मार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

Jxjdhfj
जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव झाला के मजरा पूर्वीहन पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी शिव कुमार यादव ने अपने हिस्से की जमीन बैनामा कराने के लिए अपने छोटे भाई जयराम यादव को 4 वर्ष पूर्व एक लाख रुपए दिए थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.