scriptGonda Youth attempts suicide front bank after not getting loan for business | व्यापार के लिए कर्ज न मिलने पर युवक ने बैंक के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, लखनऊ रेफर | Patrika News

व्यापार के लिए कर्ज न मिलने पर युवक ने बैंक के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, लखनऊ रेफर

locationगोंडाPublished: Oct 18, 2023 07:30:23 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

नगर कोतवाली के पास एक युवक ने बैंक से कर्ज न मिलने पर नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया है। डॉक्टर के मुताबिक युवक 90 प्रतिशत जल गया है। जानते हैं युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

 

अस्पताल में घटना के बाद जानकारी लेते अपर जिलाधिकारी
अस्पताल में घटना के बाद जानकारी लेते अपर जिलाधिकारी
गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्यशाखा कें सामने व्यापार ऋण न मिलने से नाराज युवक नें बुधवार को बीच सड़क पर बैंक के सामने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इसी दौरान आग बुझाते समय उसका साथी भी बुरी तरह झुलस गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर आत्मदाह करने वाले युवक लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.