बस्ती के युवक ने स्कूल संचालन के लिए कराया एग्रीमेंट, लाखों रुपये वसूला फीस, अब लड़की लेकर हुआ फरार
गोंडाPublished: Nov 09, 2023 10:21:19 am
बस्ती जिले के रहने वाले एक युवक ने गोंडा में आकर एक इंटर कॉलेज को चलाने के लिए किराए पर लिया। लाखों रुपए फीस वसूलने के बाद वह क्षेत्र की एक लड़की को लेकर फरार हो गया। जिससे हड़कंप मच गया है।
गोंडा जिले के खोरहंसा क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज को संचालित करने के लिए स्कूल के प्रबंधक से एग्रीमेंट कराया। उसके बाद छात्रों से जमकर फीस की वसूली किया। प्रबंधक को एग्रीमेंट में तय किराए का भुगतान भी नहीं किया। अब क्षेत्र की एक लड़की को लेकर फरार हो गया है। जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।