पुलिस मुठभेड़ में मोटरसाइकिल लूट कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, निकले सगे भाई एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गोंडा मोटरसाइकिल लूट कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा
Published: July 24, 2022 11:14:14 am
जिले के इटियाथोक पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है।शनिवार को अर्धरात्रि बाद गश्त के दौरान पुलिस व बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस घटना में आरोप है कि अपने को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसके साथी को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व दों खोखा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव नरसिंह जोत के मजरा बैरागी डीह निवासी अजय ओझा 26 वर्ष व विनय ओझा 21 वर्ष आपस में सगे भाई हैं। इन दोनों के विरुद्ध लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में ओला गाड़ी लूट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत है। अभी हाल में दोनों आरोपी जमानत पर छूटकर आए थे। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा बताया गया कि इनका उद्देश्य पैसा लूटना था। लेकिन जब उसके पास महज 5 सौ रुपए मिले तो नाराज होकर इनकी बाइक व मोबाइल छीन लिया। बीते 17 जुलाई को धानेपुर कस्बा निवासी संतोष कुमार मौर्य अपने घर से रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा भी नहीं था कि इटियाथोक थाना के गांव खरहा से थोड़ा पहले बेलभरिया के पास पल्सर सवार 2 बदमाशों ने तमंचे की नोक पर फिल्मी स्टाइल में मोटरसाइकिल, मोबाइल व 5 सौ रुपए नगदी छीनकर रफूचक्कर हो गए। कुछ देर तक तो पीड़ित मामला समझ ही नहीं पाया। सामान्य होने पर उसने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पांव मार रही थी। लेकिन अंततः शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि इन दो शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध मोहनलालगंज थाने में ओला गाड़ी लूट कांड का मुकदमा दर्ज है। अभी हाल में जमानत पर छूटकर आए थे। दोनों आपस में सगे भाई है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
