Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: अलर्ट! 22,23, 24 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, देखें imd का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। अब ऐसे में imd ने आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

गोंडा

image

Swati Tiwari

Aug 21, 2024

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही है। प्रदेश के 10 जिले  के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा, घाघरा, राप्ती और गोंडा में क्ववोनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 54 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में आज जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में गिरावट दर्ज होगी। 

अगले कुछ दिन तक होगी लगातार बारिश

लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 24 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी यूपी के जिलों में आज अच्छी बारिश के आसार हैं। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अभी यूपी में बारिश का दौर बना रहेगा।