scriptHorticulture farmers are doing these types of Banana's cultivation | ऐसे करें केले की खेती हो जाएंगे मालामाल, यह विभाग फल फूल मिर्च मसालों की खेती के लिए दे रहा अनुदान | Patrika News

ऐसे करें केले की खेती हो जाएंगे मालामाल, यह विभाग फल फूल मिर्च मसालों की खेती के लिए दे रहा अनुदान

locationगोंडाPublished: Mar 11, 2022 06:13:12 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा परंपरागत खेती से लगातार हो रहे घाटे के कारण किसानों का मोह अब इससे भंग होता जा रहा है । किसान अब फल फूल की खेती की तरफ उन्मुख होकर अपनी तकदीर बदल रहे हैं ।

 

img-20220311-wa0000.jpg
जनपद के करीब आधा दर्जन ब्लॉकों में बड़ी संख्या में किसान अब केले की खेती कर रहे हैं । इनमें हलधर मऊ ब्लाक का मैजापुर क्षेत्र केले का हब बन चुका है । केले की खेती कर रहे किसान पप्पू शुक्ला बताते हैं । कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में केले की पौध की रोपाई करने से उत्पादन बेहतर होता है । पौधों का रोपण करने के लिए खेत की अच्छी तरह से जुताई करें कि मिट्टी पूरी तरह से भुरभुरी हो जाए फिर गहरी नालिया बनाकर पंक्ति में पौधों की रोपाई करना चाहिए । इसके लिए जीवाश्म युक्त दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है । ऐसे खेतों में पौध की रोपाई करनी चाहिए जिसमें जल निकासी के उचित प्रबंध हो । उन्होंने बताया एक हेक्टर में अधिकतम 3200 पौधे लगते हैं । जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में रोपाई हो जाने से अगले वर्ष मार्च या बसंत नवरात्र में फसल तैयार हो जाती है । नवरात्र में केले की डिमांड अधिक होने के कारण बेहतर मुनाफा मिल जाता है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.