scriptI am asking for my commission not your father's money | प्रधान प्रतिनिधि से कमीशन मांगने पर VDO सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला | Patrika News

प्रधान प्रतिनिधि से कमीशन मांगने पर VDO सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

locationगोंडाPublished: Nov 22, 2022 09:43:41 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, कौन-कौन पेमेंट लगा है, मेरा कमीशन कहां है? ज्यादा दिमाग मत लगाइए अपना कमीशन मांग रही हूं कि तुम्हारे बाप का पैसा। यह ऑडियो ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत का ऑडियो बताया जा रहा है।

img-20221121-wa0009_2.jpg
विकासखंड करनैलगंज कार्यालय
जिले के कर्नलगंज विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या का ग्राम प्रधान से कमीशन मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद DM डॉ. उज्जवल कुमार ने जिला विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। ऑडियो को संज्ञान में लेने के बाद जिला विकास अधिकारी यानी CDO ने ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या को निलंबित कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.