प्रधान प्रतिनिधि से कमीशन मांगने पर VDO सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला
गोंडाPublished: Nov 22, 2022 09:43:41 am
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, कौन-कौन पेमेंट लगा है, मेरा कमीशन कहां है? ज्यादा दिमाग मत लगाइए अपना कमीशन मांग रही हूं कि तुम्हारे बाप का पैसा। यह ऑडियो ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत का ऑडियो बताया जा रहा है।


विकासखंड करनैलगंज कार्यालय
जिले के कर्नलगंज विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या का ग्राम प्रधान से कमीशन मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद DM डॉ. उज्जवल कुमार ने जिला विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। ऑडियो को संज्ञान में लेने के बाद जिला विकास अधिकारी यानी CDO ने ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या को निलंबित कर दिया है।