scriptIMD Alert Change in weather be careful lightning storm in these areas two days | IMD Alert: मौसम का बदला मिजाज, रहे सावधान, दो दिनों तक इन इलाकों में आकाशीय बिजली आंधी तूफान | Patrika News

IMD Alert: मौसम का बदला मिजाज, रहे सावधान, दो दिनों तक इन इलाकों में आकाशीय बिजली आंधी तूफान

locationगोंडाPublished: Sep 18, 2023 09:56:26 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

IMD Alert: मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। मानसून के अभी एक बार फिर करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। यूपी के इन इलाकों में दो दिनों तक आकाशीय बिजली भीषण आंधी तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। यूपी में आज और कल कैसा रहेगा मौसम इसको जानने के लिए एक क्लिक में जाने UP Weather का पूरा अपडेट

IMD Alert: मौसम का बदला मिजाज, रहे सावधान, दो दिनों तक इन इलाकों में आकाशीय बिजली आंधी तूफान
सांकेतिक फोटो
IMD alert मौसम विभाग ने आज फिर नया अपडेट जारी किया है। यूपी के इन इलाकों में दो दिनों तक भीषण आंधी तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है। खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। मानसून के कई नए सिस्टम एक्टिव होने से अभी यह नहीं कहा जा सकता है। कि मानसून की विदाई हो गई। कई नए सिस्टम एक्टिव होने से मानसून एक बार फिर से करवट ले सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.