scriptमतगणना का इंतजार खत्म, प्रशासन ने पूरी की तैयारी | loksabha election result 2019 gonda updates | Patrika News
गोंडा

मतगणना का इंतजार खत्म, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

गोंडा लोकसभा सीट के लिए 2118 बूथों पर 919549 मत व कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए 2118 बूथों पर 987697 वोट पड़े

गोंडाMay 23, 2019 / 08:45 am

Karishma Lalwani

गोंडा. लोकसभा चुनाव के तहत यूपी में विभिन्न चरणों में चुनाव हुआ। गोंडा लोकसभा सीट पर गत 6 मई को चुनाव हुआ। परिणाम के लिए गुरुवार 23 मई की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना के लिए सुबह 7 बजे से ही बहराइच रोड इमिलिया गुरुदयाल स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुलाया गया। गोंडा लोकसभा सीट के लिए 2118 बूथों पर 919549 मत व कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए 2118 बूथों पर 987697 वोट पड़े थे। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा पयागपुर व कैसरगंज की मतगणना बहराइच में होगी। गोंडा लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों के 13.06 लाख वोट की गणना गोंडा जिला मुख्यालय स्थित मंडी समिति में होगी।
वीडियोग्राफी से रखेंगे नजर

मतगणना के लिए विधानसभावर में 14-14 टेबल लगाई जाएगी। इसके अलावा एक-एक टेबल एआरओ की होगी। मतों की गिनती के लिए सबसे पहले पोस्टल बैलेस्टस गिने जाएंगे। 648 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी एक-एक मतगणना एजेंट की तैनाती कर सकेंगे। कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक एमजी अरदद व गोंडा के प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निगरानी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो