ट्रेन में महिला कांस्टेबल से हैवानियत का मामला; ADG रेलवे ने किया जांच, रेलवे के हिस्ट्रीशिटरों पर टिकी निगाहें
गोंडाPublished: Sep 15, 2023 08:00:02 am
Gonda News: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ हुई घटना की तेजी से जांच हो रही है। न्यायालय के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के बड़े अधिकारियों ने मनकापुर से लेकर अयोध्या तक रेलवे की पावर ट्राली से निरीक्षण किया था। इसके बाद आज रेलवे के एडीजी ने सिविल पुलिस के साथ घटना से जुड़े पूरे मामले की जानकारी लिया।


मनकापुर स्टेशन पर जांच करते रेलवे के एडीजी
Gonda News: महिला सिपाही के साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना को लेकर रेलवे के एडीजी ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। घटना के दिन स्टेशन पर रहे वेंडर से भी अलग-अलग पूछताछ की गई।