scriptतमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना दो युवकों को पड़ा महंगा,भेजे गए जेल,एक के पास से असली तो दूसरे के पास से नकली पिस्टल बरामद | Making photos viral on social media with gun cost two youths | Patrika News

तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना दो युवकों को पड़ा महंगा,भेजे गए जेल,एक के पास से असली तो दूसरे के पास से नकली पिस्टल बरामद

locationगोंडाPublished: Sep 29, 2022 09:28:42 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

img-20220929-wa0010_1.jpg
जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बेलवा कर्मडीह निवासी आजाद शुक्ला उर्फ अज्जू तथा कपूर शुक्ला ने बुधवार को अवैध तमंचे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो की सूचना जब पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को मिली तो उन्होंने युवकों के विरुद्ध इंटियाथोक पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस इन दो युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों युवक मौजूद हैं। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस के मुताबिक आजाद शुक्ला के पास से एक अदद अवैध देसी तमंचा ब मोबाइल तथा कपूर शुक्ला के पास से एक नकली पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवकों द्वारा बताया गया कि समाज में अपनी धाक जमाने के लिए उन्होंने तमंचे के साथ फोटो वायरल किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष इटियाथोक ने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपी युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो वायरल किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एक के पास से अवैध देसी तमंचा तथा दूसरे के पास से नकली पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों युवकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने तमंचे के साथ समाज में अपनी धाक जमाने के लिए फोटो वायरल किया था। दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस तरह का कृत्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो