किसी भी व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं देश प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी व्यक्ति को किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं ओवैसी को सलाह देते हुए मंत्री ने कहा कि उनको इंतजार करना चाहिए और ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। मंत्री ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विपक्ष मोदी के विरोध के नाम पर पागल हो रहा है।
मोदी का विरोध करते करते देश के संविधान का विरोध करने लगते मोदी का विरोध करते-करते कब देश के संविधान का विरोध करने लगता है। उसे पता ही नहीं लगता। मंत्री राजभर ने कहा कि जो लोग भगवा का विरोध कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि भगवा रंग भगवान और भारत दोनों का दर्शन कराता है। मंत्री ने कहा की सत्ता हाथ से गई है। तो कुछ लोग पागल हो गए हैं। सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मंत्री अनिल राजभर ने बिरवा बभनी गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और विधायक प्रभात वर्मा के साथ पहुंचे मंत्री ने अफसरों को गौशाला में बेहतर सुविधाओं को देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के मंत्री ने एक निजी होटल में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, तमाम योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभार्थी और जिले के तमाम लोग उपस्थित रहे। मंत्री ने सर्किट हाउस में सांसदों विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर बल दिया। वहीं जिले के अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। अपने पहले दिन के दौरे में पत्रकारों से रूबरू श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि कुछ लोग सरकार के खिलाफ समय-समय पर साजिश रचते हैं लेकिन प्रदेश को अशांत करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। नूपुर शर्मा के बयान का संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की लेकिन प्रतिक्रिया स्वरूप जिन लोगों ने सड़कों पर उपद्रव किया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर कुछ लोगों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है। इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। वही AIMIM प्रमुख ओवैसी के भड़काऊ बयान को लेकर मंत्री ने सवाल किया कि वह ओवैसी बैरिस्टर हैं। मामला न्यायालय में है ओवैसी को न्यायालय में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री अनिल राजभर देर शाम मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे।