scriptMonsoon alert Torrential rains in 6 districts UP warning thunderstorm | Monsoon alert : यूपी के गोंडा सहित 6 जिलों में आज मूसलाधार बारिश, 17 जिलों में आंधी पानी बिजली की चेतावनी | Patrika News

Monsoon alert : यूपी के गोंडा सहित 6 जिलों में आज मूसलाधार बारिश, 17 जिलों में आंधी पानी बिजली की चेतावनी

locationगोंडाPublished: Jul 09, 2023 08:22:33 am

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Monsoon alert : यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। गोंडा सहित आसपास के जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बरसात दर्ज की गई। अगले 3 घंटे में गोंडा- बलरामपुर सहित 6 जिलों में 4 घंटे तक मूसलाधार बारिश 17 जिलों में आंधी पानी के साथ बिजली की चेतावनी जारी की गई है। IMD ने आज से लगातार 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया है।

img-20230709-wa0002.jpg
Monsoon alert : IMD ने यूपी में के 6 जिलों में 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ-साथ 17 जिलों में आंधी पानी बिजली की चेतावनी जारी किया है। आज से 4 दिनों तक यानी 13 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने चेतावनी जारी की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.