scriptNewborn baby's body found in Saryucanal | सरयू नहर में मिला नवजात शिशु का शव, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़, जांच में जुटी पुलिस | Patrika News

सरयू नहर में मिला नवजात शिशु का शव, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़, जांच में जुटी पुलिस

locationगोंडाPublished: Oct 16, 2022 05:02:04 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा सरयू नहर में एक नवजात बच्चे का शव कपड़े में लपेटा मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात बच्चे का शव मिलने की खबर आस पास पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

patrika_news_gonda_saryu_.jpg
जिले के इटियाथोक थाना के गांव परसिया के पास रविवार को नहर में एक पोटली तैरती हुई आ रही थी। गांव का युवक नहर के पास स्थित अपनी खेती बाड़ी देखने आया था। अचानक उसकी नजर नहर में तैरती पोटली पर पड़ी। इस बात को उसने आसपास के अन्य लोगों को बताया शंका होने पर लोगों ने जब पोटली को पानी से बाहर निकाला तो वह लोग देखकर दंग रह गए। उसमें कपड़े से लपेटा एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में पाया गया। बच्चा शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक देखने से ऐसा लग रहा था कि अधिकतम 6 से 7 घंटे पहले किसी कलयुगी माँ ने इस नवजात बच्चे को जन्म दिया है। सामाजिक लोक लाज के भय से उसने ऐसा कृत्य किया है। फिलहाल मौके पर जुटी भीड़ तरह-तरह की चर्चा कर रही थी। साथ ही साथ हर कोई ऐसी मां को कोसता नजर आ रहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.