एक दर्जन से अधिक लाइसेंस वेंडर्स की दुकान रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आने पर यह नजारा किसी भी समय देखा जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक लाइसेंस धारी वेंडर की दुकानें हैं। किसी भी दुकान पर करीब एक हफ्ते से अधिक का समय हो गया रेल नीर उपलब्ध नहीं है। वेंडरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा वर्तमान समय में रेल नीर की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जब हम लोग ठेकेदार से पानी आपूर्ति की मांग करते हैं तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि वर्तमान समय में पानी का स्टॉक उनके पास नहीं है। वैसे तो यह समस्या करीब एक माह से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें -
UP Jobs: 10वीं पास वालों के लिए अच्छी खबर, इन पदों पर निकली भर्तियां, मिलेगी बंपर सैलरी रेल प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन प्लेटफार्म पर विकट होती जा रही है। वर्तमान समय में दिन रात मिलाकर रेल प्लेटफार्म से करीब तीन दर्जन ट्रेनें गुजर रही हैं। लेकिन प्लेटफार्म पर ट्रेनों के पहुंचते ही पानी के लिए अफरा तफरी मच जाती है। अधिकांश ट्रेनें एक नंबर प्लेटफार्म से गुजरने के कारण यहां पर सिर्फ एक वाटर कूलर के भरोसे यात्री किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस संबंध में रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)को पत्र लिखा गया है। करीब एक सप्ताह से रेल नीर की समस्या बनी हुई है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी के चलते डिमांड अधिक हो गई है। इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।