शहर में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे लोग हैंडपंप खराब, फिर बिना जेब ढीली किए कैसे बुझे प्यास
गोंडा जनपद मुख्यालय पर दूर दराज से प्रतिदिन आने जाने वाले फरियादियों वादकारियों, मरीजों एवं उनके तीमारदारों सहित भारी संख्या में मंडल मुख्यालय होने के नाते प्रतिदिन काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद स्टेशन से लेकर कचहरी तक सिर्फ एक आध इंडिया मार्का हैंडपंप सुचारू रूप से चल रहे हैं। जिससे बिना जेब ढीली किए लोगों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं है।
गोंडा
Published: April 25, 2022 05:42:28 pm
गोंडा जंक्शन से कचहरी पुलिस लाइन डीआईजी कार्यालय करीब 6 किलोमीटर के आसपास पड़ता होगा। मंडल मुख्यालय होने के कारण गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती 4 जनपदों से प्रतिदिन कुछ ना कुछ फरियादी व वादकारी प्रतिदिन दिन यहां आते हैं। इसके अतिरिक्त पूरे मंडल का लाइफलाइन माना जाने वाला बाबू ईश्वर सरण जिला चिकित्सालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पॉलिटेक्निक के अलावा तमाम पैरामेडिकल कॉलेज तकनीकी शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। जिससे यहां पर तमाम लोग प्रतिदिन किसी न किसी काम से आते जाते रहते हैं। सूर्य देव के इस भीषण तपिश के कारण ग्रामीण अंचलों से आए तमाम गरीब फरियादियों को एक एक बूंद पानी के लिए तरस जाना पड़ता है। अभी हाल में हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराने के उद्देश्य से कुछ प्रमुख स्थलों पर छोटी मोटी टंकियां रखी गई थी। उसके आसपास के लोगों को इसमें पानी भर कर बर्फ तक डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन यह छोटी मोटी टंकियां लोगों को एक सप्ताह भी पानी नहीं पिला सकी। एक तरफ जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री लोगों को शुद्ध पेयजल बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर दिलाने के लिए हर संभव तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कार्य योजना का प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। वही देश के पीएम सीएम सहित जनप्रतिनिधियों का फोटो लगाकर सूखी पड़ी पानी की टंकियां व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। दूरदराज से आए तमाम लोगों का कहना है कि यहां पर तमाम काम दिखावा के लिए किया जाता है। जमीन पर उसके क्या परिणाम आएंगे इसकी बिना कोई चिंता किए हुए सुर्खियों में बने रहने के लिए तमाम राजनेता कुछ न कुछ नया प्रयोग करते रहते हैं। कभी-कभी यह प्रयोग महज दिखावा बनकर रह जाता है। वही इंडिया मार्का हैंड पंप जब शहर मे खराब पड़े हैं। तो ग्रामीण अंचलों में इनकी स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
