scriptपुलिसकर्मी कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी कर जनता के साथ मधुर व्यवहार करें : डीआईजी | policeman take responsibil to your duity, good behaved with people | Patrika News

पुलिसकर्मी कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी कर जनता के साथ मधुर व्यवहार करें : डीआईजी

locationगोंडाPublished: May 27, 2022 06:14:42 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोलीवार बारीकी से निरीक्षण कर परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करने तथा ड्यूटी के दौरान जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

img-20220527-wa0002_1.jpg
रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में सलामी ली गयी तथा शस्त्रागार, स्टोर रुम, बैटमिंटन कोर्ट, परिवहन शाखा, किड्सजोन, बैरकों, आवासीय क्षेत्र, भोजनालय, कैण्टीन, डीसीआर, यातायात कार्यालय आदि का भ्रमण कर अभिलेखों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, अपर पुलिस अधीक्षक शाखा, क्षेत्राधिकारी लाईन/नगर शाखा, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डी०सी०आर०बी०, अपराध शाखा विशेष किशोर पुलिस इकाई, ए०एच०टी०यू०, स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU), आगन्तुक हेल्प डेस्क, आई०जी०आर०एस० शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, सी०सी०टी०एन०एस० विधिक शाखा विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, वाचक कार्यालय व सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण किया गया।

आवासीय परिसर में जल निकासी सीवरेज सिस्टम प्रस्ताव भेजने के निर्देश

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक को आवासीय परिसर में जल की निकासी सीवरेज सिस्टम का प्रस्ताव तैयार कराकर पीएचक्यू को भेजने तथा पुलिस लाइन्स की आवासीय परिसर की रंगाई-पुताई हेतु बजट की माँग करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन्स की बैरकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन्स की उचित साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखकर सफाई व्यवस्था अतिउत्तम करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन्स के भोजनालय में पानी के कूलर एवं आर०ओ० को सही कराये जाने हेतु बताया गया। मेस का भोजन अच्छा होने पर मेस के कुछ कुक को नकद पुरस्कार स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों की वर्दी अच्छी होने के कारण उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी।
पुलिस कार्यालय में चरित्र पंजिका के रख-रखाव को और बेहतर करने एवं बैंक खातों की पास बुक को अद्यावधिक कराते हुए रजिस्टर में इन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों को उनके वेतन से होने वाली कटौती के विषय में सूचित करने एवं प्रति माह पे-स्लिप उपलब्ध कराने हेतु आंकिक को निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों को उनके वेतन एवं वेतन से होने वाली कटौती के विषय में जानकारी हो सके। कार्यालय हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री को जैम पोर्टल अथवा टेन्डर से नियमानुसार एवं न्यूनतम दरों पर कय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय से प्राप्त रिटों में जवाब समय से दाखिल करने एवं न्यायालय से कोई आदेश हुआ हो तो उसका अनुपालन समय से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कर्मचारियों के विभिन्न क्लेम जैसे चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टीए / डीए जीपीएफ आदि का समय से भुगतान हो एवं बजट की मॉग भी समय से कर ली जाए। पुलिस कार्यालय का कार्य संतोषजनक होने के कारण नकद पुरस्कार स्वीकृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो