योजना के संबंध में एफआरयू के प्रभारी अधिकारियों को भेजे पत्र के अनुसार हर गर्भवती को द्वितीय व तृतीय त्रैमास में विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में नि:शुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार होगा। डीपीएम मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अमरनाथ ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती की पांच नि:शुल्क जांच क्रमश: ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन व अल्ट्रासाउंड की होती है। बताया कि 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज वजीरगंज मनकापुर व जिला महिला अस्पताल में मनेगा। यदि माह की 24 तारीख को कोई राजकीय अवकाश होता है। तो प्रधानमंत्री मातृत्व क्लीनिक का आयोजन अगले दिन होगा। इस बार 24 अप्रैल को रविवार होने के नाते प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन 25 अप्रैल को होगा। प्रधानमंत्री मातृत्व शिशु की मृत्यु दर कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब महीने में दो बार होगा आयोजन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन एक माह में दो बार किया जाएगा। प्रत्येक माह की 9 तारीख व 24 तारीख को इसका आयोजन किया जाएगा।