अंग्रेज बिछाते रेल लाइन अपने आप उखड़ जाती, बेहद खास इस मंदिर का इतिहास
गोंडाPublished: Oct 15, 2023 04:41:59 pm
shardiya navratri 2023: शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी। अंग्रेजी यहां पर रेल लाइन नहीं बिछा पाए। आईए जानते हैं। मंदिर के बेहद खास इतिहास


मां खैरा भवानी मंदिर गोंडा
shardiya navratri 2023: यूपी के गोंडा जिले में मां देवी भगवती का एक अति प्राचीनतम मंदिर है। इस मंदिर का इतिहास बेहद खास है। खरमास और पितृपक्ष को छोड़कर यहां पर प्रतिदिन मां के भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चन के लिए जुटती है। शारदीय और चैत्र नवरात्र में यहां पर मां के भक्तों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से मां के भक्त यहां दर्शन करने आते हैं।