गोंडा

बारिश से फसलों को फायदा, छुट्टा मवेशियों की आफत

बुधवार की शाम से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश निकालने का नाम नहीं ले रही।

गोंडाJan 16, 2020 / 11:14 am

आकांक्षा सिंह

बारिश से फसलों को फायदा, छुट्टा मवेशियों की आफत

गोंडा. बुधवार की शाम से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश निकालने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में रवि की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है। किसानों का कहना है कि अब उन्हें गेहूं की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी बरसात होने से फसलों को बराबर पानी मिल गया है किसानों की मानें तो सिंचाई करने से ऐसा लाभ नहीं मिल पाता फसलों में कहीं जाएदा तो कहीं कम पानी भर जाता था जहां ज्यादा पानी हो जाता था वहां की फसलों में झुलसा रोग लग जाता था बारिश होने से काफी लाभ किसानों को हुआ है।


मौसम विभाग की ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय सहायता प्राप्त हुआ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आज बंद कर दिया गया है। करीब 18 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते सबसे बड़ी आफत छोटा मवेशियों के लिए आई है। वह किसी तरह झाड़ियों में छुपकर भीग जाने के कारण ठंड से कांपते नजर आए। शासन द्वारा छुट्टा मवेशियों को गौशाला में पहुंचाने की शासन की डेडलाइन भी पार हो चुकी है। उसके बाद भी मवेशी खुलेआम जहां किसानों की फसलों को चट कर रहे हैं वही इनको राजमार्ग व शहरों में घूमते देखा जा सकता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.