scriptनौबस्ता के रामेश्वर धाम में चल रहे चार दिवसीय जनहित मेले का हुआ समापन, देखें फोटो | Patrika News
गोंडा

नौबस्ता के रामेश्वर धाम में चल रहे चार दिवसीय जनहित मेले का हुआ समापन, देखें फोटो

3 Photos
6 years ago
1/3

अवगत हो कि क्षेत्र के पयागपुर नौबस्ता मे जनहित को ध्यान में रखकर स्व0 रामेश्वर नाथ सिन्हा के सपनो को सकारात्मक दिशा देकर इस मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसी क्रम में इस बार भी दीपेंद्र सिन्हा द्वारा उक्त चार दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का आगाज 26 जनवरी को हुआ जो 29 जनवरी तक चला। जिसमे अलग अलग स्टाल लगाकर क्षेत्रवासियों को उनके द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई, अवगत हो कि शिविर में जहां हीरालाल, अरुण निर्मला देवी, फूलमती, राम लखन, राजकुमार, मारूफ अली, धर्मपाल, दीपक, सीता देवी समेत 10 लोगों को निशुल्क कनेक्शन किया गया वहीं

2/3

बताते चले कि उक्त मेले की देख रेख मे मुख्य भूमिका सिन्हा साहब के लीगल ऐडवाइजर नन्द कुमार पाण्डेय एडवोकेट केअलावा मनोज पाण्डेय, विनोद पाण्डेय,पीयूष श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय, खुशीराम तिवारी, रिजवान अहमद, बब्बू गोस्वामी, अजय कुमार आदि की रही, उक्त अवसर परभारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रही, जिनका सहयोग भी सराहनीय रहा।

3/3

गैस कनेक्शन में मुन्सी बाबा, जगदेव, शीला देवी, कौशल्या देवी समेत चार लोगों को लाभांवित किया गया जनहित मेले में जयराम पांडे वाह अरविंद कुमार गौतम विधिक सेवा की देख रेख में लगाए गए लोकअदालत में 50 विभिन्न लंबित वादों का निस्तारण भी किया गया। चिकित्सा शिविर में एक दर्जन नेत्र रोगियों समेत विभिन्न रोगों से ग्रस्त 150 रोगियों की मुफ्तचिकित्सा की गई मेले में मेले के प्रबंधक दीपेंद्र सिन्हा ने बताया कि पयागपुर नौबस्ता का यह जनहित मेला प्रति वर्ष लोगों की मदद के लिए लगाया जाता है , जिसमेउनके तमाम समस्याओं का निदान होता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.