करौली

बढ़े तापमान ने बढ़ाई चिंता…. किसान परेशान

करौली. पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे तापमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं की फसल की बालियों में बीज का पर्याप्त फुटान नहीं होने से किसान मौसम के मिजाज को लेकर आशंकित हैं।हालांकि कृषि अधिकारी अभी उत्पादन प्रभावित नहीं होने की आस लगाए बैठे हैं।

करौलीFeb 09, 2017 / 08:23 pm

mahesh ojha

पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे तापमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं की फसल की बालियों में बीज का पर्याप्त फुटान नहीं होने से किसान मौसम के मिजाज को लेकर आशंकित हैं।हालांकि कृषि अधिकारी अभी उत्पादन प्रभावित नहीं होने की आस लगाए बैठे हैं।
बसंत पंचमी से ही बढ़ा हुआ है तापमान 

बसंत पंचमी के बाद से ही दिन में तापमान बढ़ा हुआ है। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मार्च माह की सी गर्मीएवं धूप रहती है।वहीं इस दौरान चल रही हवा कोढ़ में खाज का काम कर रही है। किसानों का कहना हैकि गेहूं की अगेती फसल में इन दिनों बालियां निकली हुईहैं, जबकि पछैती में बालियां निकलने को है। 
फसल में अभी एक-दो पानी की और जरुरत

कई स्थानों पर फसल में अभी एक-दो पानी की और जरुरत है। किसानों का मानना है कि धूप में तेजी और हवा चलने से बालियों में बीज प्रस्फुटित नहीं होगा।जिन बालियों में दाने पडऩे लगे हैं, उनमें ठीक ढंग से पकाव नहीं होगा।ऐसे में दाना छोटा व पिचका रहने की आशंका बनी हुईहै।इससे उत्पादन प्रभावित होगा।
अभी नुकसान नहीं 

खेतों में खड़ी फसल के मुताबिक अभी ठण्डक की जरुरत है। तापमान में बढ़ोतरी से खेतों में नमी सूख रही है। इधर उपनिदेशक कृषि बी. डी. शर्मा ने बताया कि अभी फसल में नुकसान नहीं है। कुछदिन और तापमान ऐसे ही रहा तो कुछ हद तक प्रभावित होने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.