scriptअचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक परिचालक समेत सात यात्री घायल | Roadways bus suddenly overturned in the ditch in up | Patrika News

अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक परिचालक समेत सात यात्री घायल

locationगोंडाPublished: Feb 20, 2020 02:37:49 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

गोंडा बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात के गांव खिरौरा मोहन के पास रोडवेज की अनुबंधित बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक परिचालक समेत सात यात्री घायल

गोंडा. बहराइच से सवारी भरकर फैजाबाद जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस दोपहर अचानक गोंडा बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात के गांव खिरौरा मोहन के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें सवार चालक परिचालक समेत सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके वर्मा देहात कोतवाली पुलिस व हाइवे पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें – सर्राफा दुकान से 15 किलो चांदी समेत लाखों का सोना चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

आज गुरूवार दोपहर करीब 11:30 बजे बहराइच से गोंडा की तरफ आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस यूपी 43 टी 7491 अचानक गोंडा बहराइच राजमार्ग पर खिरोरा मोहन गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक राजेंद्र सिंह परिचालक सुरेंद्र ओझा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व रोडवेज के कर्मचारियों ने बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला जिसमें 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें – मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी, तमंचा व कारतूस समेत सोना-चांदी भी किया बरामद

बताया जा रहा है कि चालक परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं चालक परिचालक का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके वर्मा ने बताया की बस की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि अन्य कारणों की भी टेक्निकल टीम द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि कुछ लोग घायल हुए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा जो लोग रेलवे स्टेशन या गोंडा आना चाहते थे उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। बाहर के यात्रियों को रोडवेज द्वारा दूसरी बस उपलब्ध कराई गई है जिससे उन्हें अपने गन्तव्य स्थान को भेजा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो