scriptSalman behest of Raees sneaked into military cantonment and made a | रईस के इशारे पर सलमान ने मिलिट्री छावनी में घुसपैठ कर बना लिए वीडियो, खींचे फोटो, आखिर क्यों हो रही थी जासूसी? | Patrika News

रईस के इशारे पर सलमान ने मिलिट्री छावनी में घुसपैठ कर बना लिए वीडियो, खींचे फोटो, आखिर क्यों हो रही थी जासूसी?

locationगोंडाPublished: Jul 22, 2023 02:23:47 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

UP ATS की गिरफ्त में आए पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद रईस से एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रईस के इशारे पर सलमान ने झांसी के बबीना मिलिट्री कैंप में दो बार घुसपैठ किया। वहां पर सलमान ने कई महत्वपूर्ण वीडियो और फोटो खींचे, फिर इसे पाकिस्तानी हैंडलरों को रईस ने भेजा। यूपी एटीएस की पूछताछ में जासूसों के कारनामों की परत दर परत पोल खोल रही है।

20230719_131735_1.jpg
बाएं अरमान बीच में सलमान फिर मोहम्मद रईस
यूपी के गोंडा जिले के तरबगंज थाना के गांव दीन पुरवा के रहने वाले मोहम्मद रईस की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान कई बड़े राज सामने आए हैं। एटीएस ने मुंबई से रईस के अन्य 2 साथी अरमान और सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय से इन्हें 8 दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। कई बड़े राज का खुलासा हुआ है। रईस के इशारे पर सलमान ने झांसी स्थित बबीना मिलिट्री कैंप मे दो बार घुसपैठ करके फोटो और वीडियो बनाए। इसे रईस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलरों को भेजा था।बीते कई वर्षों से आईएसआई के निशाने पर रही बबीना छावनी से जुड़ी सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तान भेजे जाने के बाद मिलेट्री इंटेलिजेंस और केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी भी सक्रिय हो गए है। दोनों एजेंसियों की टीमों ने मोहम्मद रईस से पूछताछ कर कई अहम सुराग जुटाए हैं। मुंबई से गिरफ्तार किए गए अरमान ने रईस का संपर्क पाकिस्तानी हैंडलर हुसैन से संपर्क कराया था। हुसैन के उसकाने और प्रलोभन देने पर रईस मिलिट्री छावनी का फोटो वीडियो बनाने को तैयार हुआ था। इसके बाद उसने यह काम अपने दूसरे साथी सलमान को सौंप दिया। सलमान ने बबीना छावनी में दो बार घुसपैठ कर फोटो और वीडियो बनाएं। रईस के मोबाइल को अब यूपी एटीएस खंगाल रही है जिसमें उसने बिजनेस ग्रुप बनाकर पाकिस्तानी जासूसों से बातचीत किया था। तमाम सबूत मिले हैं। रईस के खाते में महज 15 हजार रुपए भले ही मिले हो लेकिन उसके संबंध मुंबई में हवाला कारोबारियों से भी थे। यह बात भी सामने आई है कि हवाला के जरिए उसे 5 लाख रुपए मिल चुके है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.