scriptSergeant Amit Singh martyred in an accident during training of Mountin | वायु सेना के जवान का शव घर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, माउंटिंग कोर्स की ट्रेनिंग के दौरान हादसे में शहीद हुए सार्जेंट अमित सिंह | Patrika News

वायु सेना के जवान का शव घर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, माउंटिंग कोर्स की ट्रेनिंग के दौरान हादसे में शहीद हुए सार्जेंट अमित सिंह

locationगोंडाPublished: Oct 12, 2022 10:27:38 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा माउंटिंग कोर्स की ट्रेनिंग के दौरानआइस स्लाइडिंग में शहीद हुए वायु सेना के जवान का शव घर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दिया।

img-20221012-wa0015.jpg
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के भार्गव कॉलोनी निवासी आर पी सिंह का बेटा भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था। बुधवार को जैसे ही सेना की गाड़ी से शहीद का शव घर पर पहुंचा अमित के बुजुर्ग पिता शव से लिपटकर फफक कर रोने लगे। वही बुजुर्ग माता व पत्नी बदहवास होकर गिर पड़ी। पिता पत्नी व मां को देखकर वहां मौजूद जनसैलाब की आंखें भी नम हो गई। शहीद का बेटा अपने पिता को लिपटा गए जब सब लोग रो रहे थे तब वह भी रोने लगा। शायद उसे यह नहीं मालूम था कि उसके सर से पिता का साया उठ चुका है। आज वह हमेशा के लिए जा रहे हैं। अंतिम दर्शन के बाद अमित के शव को अयोध्या ले जाया गया। जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि बीते 14 सिंतबर को वह एडवांस माउंटिंग कोर्स की ट्रेनिंग के लिए 41 सदस्यीय टीम के साथ उत्तरकाशी गए थे। इस दल को द्रौपदी का डांडा तक पहुंचना था। द्रौपदी डांडा की ऊंचाई करीब 16800 फीट के आसपास है। इस माउंटिंग के दौरान अचानक आइस स्लाइडिंग हो गई और दल के सभी लोग नीचे गिरने लगे। इनमें से 11 जवान तो किसी तरह से बच गए लेकिन 29 जवान गहरी खाई में गिरकर शहीद हो गए। सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कुल 27 जवानों के शव को बरामद किया है। जबकि दो जवान अभी भी लापता हैं। इसी में अमित सिंह का शव भी बरामद हुआ था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.