Police sub inspector transfer: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एक ही स्थान पर काफी दिनों से तैनात रहे दरोगाओं की तैनाती में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। उप निरीक्षक गौरव सिंह तोमर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खोरहसा थाना देहात कोतवाली, विपुल कुमार पांडे को पुलिस लाइन से नगर कोतवाली के बड़गांव चौकी का प्रभारी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय को चौकी प्रभारी कहोबा थाना मोतीगंज से चौकी प्रभारी महाराजगंज कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक अंगद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक कोतवाली नगर, सत्य प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भभुवा थाना कर्नलगंज, उप निरीक्षक अंकित सिंह चौकी प्रभारी भभुआ से थाना नवाबगंज, उपनिरीक्षक उमेश सिंह को चौकी प्रभारी उमरी बेगमगंज से चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज, उपनिरीक्षक मनीष कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नवाबगंज से चौकी प्रभारी कहोबा थाना मोतीगंज, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राही को मनकापुर से चौकी प्रभारी धोबहाराय थाना कटरा बाजार, उप निरीक्षक विजय प्रकाश को धानेपुर से चौकी प्रभारी ढेमवा घाट थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक बृजेश कुमार चौबे को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी डुमरियाडीह थाना वजीरगंज, उप निरीक्षक तेज नारायण गुप्ता को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मसकनवा थाना छपिया, उप निरीक्षक सुनील कुमार को थाना इटियाथोक से कर्नलगंज, उप निरीक्षक राजेश कुमार दुबे को कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी आर्य नगर थाना कौड़िया, रमेश कुमार को पुलिस लाइन से तरबगंज, उप निरीक्षक बिकाऊ प्रसाद को पुलिस लाइन से खोड़ारे, उप निरीक्षक सिगेन्द्र राम को पुलिस लाइन से थाना छपिया, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से मनकापुर भेजा गया है।