बीते सप्ताह अकौनी के बृज मोहन तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ताराडीह निवासी रमेश व प्रेमनाथ पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह ने तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई गई तो शिकायत सही पाया गया। तहसील प्रशासन द्वारा इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने तत्काल अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देश दिए। शत्रु संपत्ति की जमीन पर गन्ना बोया गया था। जिसे ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर कब्जा मुक्त कराया गया। इस संबंध में एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जे को मुक्त करा दिया गया है। साथ ही साथ चेतावनी दी गई है। यदि दुबारा इस जमीन पर कब्जा किया तो इस बार मुकदमा लिख कर जेल भी भेजा जा सकता है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम बहादुर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार वर्मा, विजय प्रकाश तिवारी, जय प्रकाश पांडेय मौजूद रहे।