बदमाश साहब सिंह मारा गया…22 साल बाद जैसे ही गोंडा के इस परिवार वालों ने खबर सुनी, खुशी से रोने लगे
गोंडाPublished: Feb 20, 2023 06:09:46 pm
मेरे मम्मी- पापा का हत्यारा आज मारा गया, मैं बहुत खुश हूं; रिफा उस समय 4 साल की थी जब बदमाश साहब सिंह ने उनके परिवार के सभी सदस्य को मार डाला था।


परिवार के साथ मोहम्मद तारिक सिद्दीकी
यूपी एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस ने जिस कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। आज से 22 साल पहले डकैती के दौरान इसने एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की हत्या कर दिया था।