scriptThe miscreant killed in UP STF encounter had killed 6 people of the sa | बदमाश साहब सिंह मारा गया…22 साल बाद जैसे ही गोंडा के इस परिवार वालों ने खबर सुनी, खुशी से रोने लगे | Patrika News

बदमाश साहब सिंह मारा गया…22 साल बाद जैसे ही गोंडा के इस परिवार वालों ने खबर सुनी, खुशी से रोने लगे

locationगोंडाPublished: Feb 20, 2023 06:09:46 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

मेरे मम्मी- पापा का हत्यारा आज मारा गया, मैं बहुत खुश हूं; रिफा उस समय 4 साल की थी जब बदमाश साहब सिंह ने उनके परिवार के सभी सदस्य को मार डाला था।

img-20230220-wa0015.jpg
परिवार के साथ मोहम्मद तारिक सिद्दीकी
यूपी एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस ने जिस कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। आज से 22 साल पहले डकैती के दौरान इसने एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की हत्या कर दिया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.