scriptTonot and CBnot machine for TV test defective for 3 months in Gonda | 33 लाख वाली टी.बी.जांच की मशीन पिछले 3 महीने से खराब, PM मोदी के संकल्प पर लगा ग्रहण | Patrika News

33 लाख वाली टी.बी.जांच की मशीन पिछले 3 महीने से खराब, PM मोदी के संकल्प पर लगा ग्रहण

locationगोंडाPublished: Dec 25, 2022 05:31:07 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

जिला अस्पताल में टीवी की जांच के लिए लगाई गई टूनॉट और सीवीनॉट 3 माह से खराब पड़ी है।

Gonda news
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2030 तक देश से टीवी मुक्त करने का संकल्प लिया है। गोंडा के जिला अस्पताल में टीवी जांच के लिए आई दो मशीन 3 माह से खराब पड़ी है। जिससे जांच कराने आए मरीजों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल की यह लापरवाही पीएम मोदी के संकल्प पर ग्रहण लगा रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.