33 लाख वाली टी.बी.जांच की मशीन पिछले 3 महीने से खराब, PM मोदी के संकल्प पर लगा ग्रहण
गोंडाPublished: Dec 25, 2022 05:31:07 pm
जिला अस्पताल में टीवी की जांच के लिए लगाई गई टूनॉट और सीवीनॉट 3 माह से खराब पड़ी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2030 तक देश से टीवी मुक्त करने का संकल्प लिया है। गोंडा के जिला अस्पताल में टीवी जांच के लिए आई दो मशीन 3 माह से खराब पड़ी है। जिससे जांच कराने आए मरीजों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल की यह लापरवाही पीएम मोदी के संकल्प पर ग्रहण लगा रही हैं।