scriptतालाब में दो बच्चे डूबे, एक घर का बुझ गया चिराग परिजनों में मचा कोहराम | Two children drowned in a pond, the light of a house was extinguished, there was chaos among the family members | Patrika News
गोंडा

तालाब में दो बच्चे डूबे, एक घर का बुझ गया चिराग परिजनों में मचा कोहराम

एक गांव के दो बच्चे तालाब में नहाते वक्त डूब गए। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गोंडाAug 06, 2024 / 10:43 am

Mahendra Tiwari

Gonda

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जुटे ग्रामीण

गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के सिसई भीखपुर गांव के तालाब में दो बच्चे नहाने के दौरान डूबने लगे, इस दौरान एक बच्चे को स्थानीय लोगों द्वारा डूबने से बचा लिया गया,जबकि एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब में डूबे दूसरे बालक को तलाश कर बाहर निकलवाया।
सोमवार की शाम जिगना बाजार चौकी क्षेत्र के सिसई भीखपुर गांव के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए गांव के दो बच्चे गए हुए थे। वह तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके नहाने के दौरान पानी में डूबने लगे। आसपास में मौजूद लोगों ने बच्चों को तालाब में डूबते हुए देख लिया। जिससे ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े। ग्रामीणों के प्रयास से एक बालक को डूबने से बचा लिया गया। जबकि दूसरा बालक तालाब में डूब गया। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की सहायता से तालाब में डूबे बालक को बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद पीआरबी गाड़ी से तालाब से निकले गए बालक को नजदीकी अस्पताल काजी देवर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बालकों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मछुआरों को बालक के तलाश के लिए तालाब में उतारा गया। लगभग 40 से 45 मिनट की खोज के बाद 10 वर्षीय मनोज यादव पुत्र विजय यादव को तालाब से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने बालकों को तालाब में डूबते देखकर तत्काल 15 वर्षीय याकूब उर्फ बड्डे पुत्र स्व अमानत को बाहर निकाल लिया था। जबकि दूसरे बालक मनोज को बचाने का प्रयास किए थे। लेकिन वह उनकी नजर से पानी के गहराई में गायब हो गया था। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Gonda / तालाब में दो बच्चे डूबे, एक घर का बुझ गया चिराग परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो