सर्वप्रथम ऑपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर्स से विद्यालयों को संतृप्त कराने हेतु समीक्षा किये जाने पर विद्यालय में सुरक्षित , स्वच्छ पेयजल व समर्सिबल पम्प एवं वाटर टैंक के साथ रनिंग वाटर कनेक्शन के लिए तत्काल जल निगम विभाग से सम्पर्क कर एवं विद्यालयों में बालक बालिका शौचालय कक्षा एवं रसोई घर को टाइल्स से संतृप्त किये जाने हेतु जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्पर्क कर सूची उपलब्ध कराते हुए समस्त विद्यालयों को 15 दिवस में योजनाबद्ध तरीके से संतृप्त कराने के निर्देश दिये गये। बेसिक शिक्षा विभाग से कराये जाने वाले कार्य मल्टीपल हैण्डवाशिंग यूनिट , ब्लैक बोर्ड , रंगाई - पुताई आदि अन्य कार्यों से किसी भी जनपद में शत - प्रतिशत विद्यालय संतृप्त नहीं पाये गये ,जिस पर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा इसी माह के अन्तिम सप्ताह में पुनः की जायेगी । मण्डल अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन लक्ष्य की पूर्ति जनपद बहराइच द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जबकि जनपद गोण्डा व बलरामपुर में 70 प्रतिशत तक नामांकन पूर्ण न होने पर तत्काल पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर नामांकित बच्चों का पंजीकरण पूर्ण कराने हेतु आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये, आधार नामांकन कार्य में जनपद बलरामपुर में शून्य नामांकन होने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये व अन्य जनपदों में भी नामांकन संतोषजनक न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी साथ ही आधार कार्यालय, लखनऊ अन्तर्गत देवीपाटन मण्डल हेतु नामित प्रतिनिधि श्रीमती सौम्या श्रीवास्तव से वार्ता कर तत्काल सभी जनपदों में आधार नामांकन किट संचालित कराने के निर्देश दिये गये । विद्यालय निरीक्षण हेतु जनपदीय टास्कफोर्स एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी । मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत जनपद गोण्डा एवं बहराइच में अशासकीय विद्यालयों एवं मरदसों में संचालित योजना के संचालन हेतु सम्बन्धित विद्यालयों में प्रबन्धतंत्र द्वारा गैस सिलेण्टर , चूल्हा क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही विद्यालयों में नियमित गुणवत्तापूर्ण भोजन व प्रत्येक सप्ताह दूध व फल का वितरण अनिवार्य रूप से समस्त विद्यालयों में सुनिश्चित हो तथा निरीक्षण के समय निरीक्षणकर्ता द्वारा अनिवार्य रूप से मौके पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों एवं पूर्व दिवस में भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या का अवश्य अवलोकन किया जाये , साथ ही जनपद व मण्डल के समस्त अधिकारियों द्वारा विद्यालयों को गोद लेकर विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित कराया जाये । मण्डलीय टास्कफोर्स के सभी सदस्यों को आगामी 20 मई तक कम से कम 05 विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये।