scriptविधानसभा चुनाव को लेकर तीन शस्त्र धारण करने वाले कई विधायक सांसद व पूर्व मंत्री के लाइसेंस निरस्त | UP Election 2022 DM Gonda cancelled MLA and MP arms Licence | Patrika News

विधानसभा चुनाव को लेकर तीन शस्त्र धारण करने वाले कई विधायक सांसद व पूर्व मंत्री के लाइसेंस निरस्त

locationगोंडाPublished: Jan 24, 2022 05:47:24 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

गोंडा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए तीन शस्त्र धारण करने वाले कई पूर्व वर्तमान विधायक सांसद व उनके परिजनों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अब तक 134 लाइसेंस निरस्त करने के साथ 200 लाइसेंस को निलंबित किया गया है।

img-20220124-wa0000.jpg

विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरूद्ध प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। डीएम ने सोमवार को तीन शस्त्र धारण करने वाले 34 लाइसेंसियों का एक शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके अलावा एक शस्त्र धारण करने वाले 48 लाइसेंसियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने एसपी को स्क्रूटनी कमेटी द्वारा संस्तुत अनुज्ञापियों के अतिरिक्त अन्य सभी अनुज्ञापियों के शस्त्र सम्बन्धित थाने में अथवा शस्त्र विक्रेताओं के यहां सौ रुपए के ट्रेजरी चालान के साथ जमा करा दिए जाएं। तथा जिन लाइसेंसियों के लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए गए हैं।
ऐसे शस्त्र पुलिस के मालखाने या शस्त्र की दुकानों पर जमा करा लिए जाएं।

तीन शस्त्र धारण करने वाले इन दिग्गजों के लाइसेंस हुए निरस्त

जिलाधिकारी ने बताया कि तीन शस्त्र धारण करने वाले कोतवाली नगर अन्तर्गत मोहल्ल नवीगंज निवासी नूरूद्दीन, महेश सिंह आवास विकास कालोनी, विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित आवास विकास कालोनी, सूरज सिंह आवास विकास कालोनी, चुन्नी लाल अमारी थाना अमरौलिया जनपद आजमगढ़, राजेश सिंह गोलागंज कोतवाली नगर, महेन्द्र सिंह छाबड़ा पटेल नगर, ओंकारनाथ पाण्डेय छेदीपुरवा, दिनेश नरायन तिवारी राजेन्द्र नगर, महेश नरायन तिवारी राजेन्द्र नगर, नन्दिता शुक्ला ग्वालियर ग्रन्ट दतौली, मोहम्मद खलील जिगरगंज, यादवेन्द्र प्रताप सिंह सिविल लाइन जेल रोड, सगीर अहमद खां बाबा मेठिया महराजगंज, रवी प्रकाश पाण्डेय पटेल नगर तथा आफाक अहमद पंतनगर शामिल हैं।
कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम रेरूआ पोस्ट परसा गोड़री निवासी कमलापति ओझा, श्रीमती ममता सिंह कटरा शाहबाजुपर बरगदी, कुंवर अजय प्रताप सिंह ग्राम कूरी करनैलगंज, थाना कटरा बाजार अन्तर्गत कटरा बाजार निवासी अशफाक अहमद, थाना खोड़ारे अन्तर्गत ग्राम नियावां फरेन्दा निवासी ओम प्रकाश सिंह, कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम ठोरहंस निवासी देवीदत्त सिंह, कोतवाली मनकापुर अन्तर्गत कुंवर विक्रम सिंह मंगल भवन, विनोद कुमार सिंह गायत्रीपुरम मनकापुर, अतुल कुमार सिंह मंगल भवन मनकापुर, थाना मोतीगंज अन्तर्गत विनोद कुमार सिंह रामपुर मोतीगंज व अनिल कुमार सिंह बनकटी सूर्य बली सिंह मोतीगंज, थाना नवाबगंज अन्तर्गत पवन कुमार तिवारी मोहल्ला पड़ाव नवाबगंज, जनार्दन सिंह ग्राम रीवां, वेद प्रकाश दूबे बलईपुरवा, करण भूषण सिंह विश्नोहरपुर तथा बृजभूषण शरण सिंह विश्नोहरपुर के एक-एक लाइसेन्स सहित 34 लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं।
इसी प्रकार एक शस्त्र धारण करने वाले 48 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए है जिनमें कोतवाली नगर के 23, थाना उमरीबेगमगंज के 02, नवाबगंज के 04, परसपुर के 01, मनकापुर के 04, छपिया के 06, धानेपरु के 02, ,खरगूपुर के 01, करनैलगंज के 01, कोतवाली देहात के 02 तथा थाना वजीरगंज के 02 लाइसेन्स शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो