script

मतदान लोकतंत्र का सर्वश्रेष्ठ संस्कार, जाति धर्म से ऊपर उठकर करें मतदान

locationगोंडाPublished: Feb 24, 2022 04:41:32 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

Up election 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय विज्ञान संकाय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने के पहले जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा उन्हें आगामी 27 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
 

Up Election
जिलाधिकारी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के साथ इस महापर्व में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान राष्ट्रीय पर्व की तरह होता है, इसमें सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए। ताकि एक मजबूत सरकार का निर्माण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सर्वश्रेष्ठ संस्कार होता है, लोकतांत्रिक मूल्यों का संवर्धन तभी होगा जब मतदाता जाति, धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीयता की भावना से मतदान करें।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और संविधान द्वारा भारत वर्ष के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर नागरिक को मताधिकार प्रदान किया गया है, और यही अधिकार हम सबकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने अपील की कि जिनके अभिभावक या रिश्तेदार अथवा मित्रगण जिले के बाहर हैं उन्हें 27 फरवरी को वोट डालने के लिए फोन करके बुलाएं तथा उनसे वोट डलवाएं। रैली महाविद्यालय से निकल कर आईटीआई से चैक गुड्डू मल चौराहा गुरुनानक चौक से होते हुए एलबीएस कालेज मे समाप्त हुई।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी स्वीप राकेश कुमार, एलबीएस प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर जितेन्द्र सिंह, प्रो0 आर0बी0 सिंह बघेल, डाॅ0 वंदना सारस्वत सहित कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर सातों विधानसभाओं के लिए मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

जिले में इस बार मतदान प्रतिशत बेहतरीन रहे इसके लिए बुधवार को सातों विधानसभाओं में विगत विधानसभा चुनाव में कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र एवं ग्रामसभाओं में व्यापक मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत सात मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी स्वीप राकेश कुमार ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में जिन ग्राम सभाओं या मतदान केन्द्रों पर सबसे कम मत प्रतिशत रहा है। उन्हें चिन्हित कर वहां पर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित कराई जा रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो