वनरक्षक को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत जानें पूरा मामला
गोंडा शासन प्रशासन के लाखों प्रयास के बावजूद लकड़ी माफिया जंगल से लकड़ी कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। इन वन माफियाओं द्वारा वनरक्षक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गोंडा
Published: March 21, 2022 08:14:40 pm
जिले के टिकरी रेंज में तैनात वनरक्षक योगेश प्रताप मिश्रा ने मनकापुर कोतवाली में पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है। कि वह टिकरी रेज गोण्डा का प्रभाग लिदेहना बीट पर वनरक्षक के पद पर कार्यरत है। बीते शनिवार को समय 5 बजे लिदेहना जंगल में गश्त पर था। उस दौरान मालिक राम पुत्र राम अजोर जगल में लकड़ी काट रहा था। जिसे दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। कुछ दूर तक उसका पीछा किया गया तो उसने भागते समय मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे जान से मार डालने की धमकी दी। तथा कुछ देर बाद लिदेहना ग्रंट गांव स्थित वन विभाग की चौकी पर पहुंचा फिर गाली गुप्ता देते हुए चौकी का दरवाजा व कुन्डी भी तोड़ दिया। पीड़ित वन रक्षक योगेश प्रताप ने बताया कि इसके बाद सर्वेश सिंह के मोबाइल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। कहा कि यह लोग लगातार जंगल की लकड़ी चोरी चुपके काट रहे हैं। इन्हें जब मना किया जाता है तो जान से मारने की धमकी देते हैं। सरकार एक तरफ जहां पौधरोपण करा कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का प्रयास कर रही है। वही लकड़ी माफिया हरियाली पर कहर ढा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन वन माफियाओं के ऊपर प्रभावी कार्यवाही ना होने से इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अब यह लोग जंगल की सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। यदि समय के रहते इन पर प्रभावी कार्यवाही ना की गई। तो यह जंगल को वीरान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर संजय गुप्ता ने बताया कि वनरक्षक द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सरकारी कर्मचारियों को धमकी देने वाले वन माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उनके विरुद्ध 504 506 427 353 तथा भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
