UP News : यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानिए बेसिक शिक्षा परिषद को क्यों बदलने पड़े आदेश
गोंडाPublished: Jun 26, 2023 11:49:47 am
यूपी के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद को अपने ही आदेश को तीन बार बदलना पड़ा। एक बार गर्मी की छुट्टी फिर बढ़ा दी गई है। आइए इसके पीछे जो वजह है। उसे जानते हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद तीसरी बार परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी बढ़ा दिया है। इससे पहले यह छुट्टी 20 मई से 15 जून तक दी गई थी। फिर से बढ़ाकर 26 मई कर दिया गया। प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर नौनिहालों को राहत देते हुए गर्मी की छुट्टी का समय बढ़ा दिया।